Wednesday, May 13, 2009

किसका कुर्ता है सफेद,

किसका कुर्ता है सफेद,
ये भेद बताने आया हूँ
मेरा कुर्ता सबसे सफेद,
ये तुम्हे बताने आया हूँ |
चोर उच्च्को की टोली ले
इस चुनाव मे आया हूँ |
राम राज़ का सपना अपना,
मैं तुम्हे दिखना आया हूँ |
बंद करूँगा केस सभी,
जो खुले हुए है थाने मे |
दबा के रखूं मैं पैसा,
इस बार भी संसद जाने मे |
एक बार चुनो तुम मुझे यहाँ,
फिर चुन चुन तुम्हे सताऊँगा |
पाँच साल के बाद तुम्हे,
फिर स्वप्न यही दिखलाऊंगा |
मुझको चुनना है चुन लो ,
मुझ जैसा कोई और नही |
जिसमे जनता की खुशियाँ,
फिर आएगा ऐसा दौर नही |
जो दंगो का दोषी होगा,
मंत्री पद उसे दिलाऊँगा |
फिर सालों तक कोर्ट के बाहर,
न्याय तुम्हे दिलवाऊंगा |
सालों साल लगेगा चक्कर,
न्याय यहाँ पर पाने मे |
और मिलेगा न्याय तुम्हे,
जब सांस ना होगी खाते मे |
किसका कुर्ता है सफेद,
ये भेद बताने आया हूँ |

2 comments:

  1. vaakai aaj ke daur ye janana bahut hi muskil hai ye janana ki kiska kurta safed hai . jyadatar safedposho ka anatarman kitna kala hai koi nahi jan pata kaash koi inka kalapan bhi jaan pata.

    ReplyDelete
  2. बहुत ख़ूब, अच्छी रचना है

    ReplyDelete