उँगलियों पर गिन लो, बस इतने ईमानदार बैठें हैं |
मौका नहीं मिला है उन्हें, वो अब भी ताक में बैठे हैं ||
जो परिंदो को रोज, चारा डालते दिखाई देतें हैं |
जरा संभलना कि वो, एक मौके के इंतजार में बैठें हैं ||
इतने सालों में बस इतना ही बदला है आनंद |
जो कल तक चोर थें, वो ही कोतवाल बने बैठे है ||
मौका नहीं मिला है उन्हें, वो अब भी ताक में बैठे हैं ||
जो परिंदो को रोज, चारा डालते दिखाई देतें हैं |
जरा संभलना कि वो, एक मौके के इंतजार में बैठें हैं ||
इतने सालों में बस इतना ही बदला है आनंद |
जो कल तक चोर थें, वो ही कोतवाल बने बैठे है ||