क्यूँ इंतजार है हमें,
रहनुमा का अब भी |
खून से लतफत,
ये देश हमारा भी है |
कब तलक फिर दोष,
हम देते रहेंगे उनको |
हम देते रहेंगे उनको |
कीचड़ में सना देश,
आखिर तो हमारा भी है |
अधिकार सिरोधार्य है ,
जब नागरिक है हम |
सर गर्व से ऊँचा हो,
ये कर्त्तव्य हमारा भी है |
माना कि बहुत है यहाँ,
अंतर विचार में पर |
खाईयों को पाटने का,
काम हमारा भी है |
माना कि कमी है यहाँ,
मार्ग दर्शको का पर,
जो हर वक़्त बढ़ रहा है,
वो देश हमारा ही है |
देश हमारा ही है |
ReplyDeleteसही कहा आपने अच्छी लगी यह पंक्तियाँ
ReplyDelete