Saturday, February 16, 2013

बचपन भाग-2

कोई मुझको न समझ ले, तेरा सच्चा आशिक,
स्लेट पे लिख के तेरा नाम, मिटा देता था । 
मुझे मालूम न था, प्यार किसको कहतें थें,
दिल से मजबूर था मैं, बस तुझे ही तकता था । 

मुझमे हिम्मत न थी, इजहारे बयां क्या करता,
ज़िक्र आते ही तेरा, हर घड़ी थम जाती थी । 
मेरे माँ को भी इल्म था, मेरी इस चाहत का,
वो नाम लेके तेरा, मुझको छला करती थी । 

तेरे घर जाने से पहले, संवरना  घंटो तक,
वो आके घन्टों  तेरी याद में डूबे रहना । 
पढ़ा हुआ मैं कभी, भूलता नहीं था मगर,
न जाने क्यूँ तेरे अक्षर ही गढ़ा करता था । 

कोई मुझको न समझ ले, तेरा सच्चा आशिक,
स्लेट पे लिख के तेरा नाम, मिटा देता था ।


No comments:

Post a Comment